मध्यप्रदेश के ग्वालियर में क्रियेट योर डेस्टिनी पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया I यह कार्यक्रम लश्कर सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित किया गया था I जिसमें जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बी.के. शिवानी ने जीवन में आने वाली परिस्थितियों का महत्व बताते हुये कहा कि अगर जीवन में कोई परिस्थिति न आये तो व्यक्ति शक्तिशाली नहीं बन सकता ,इसलिये हमें परिस्थितियों का स्वागत करना चाहिये।
डॉ. भगवत सहाय सभागार में हुये इस कार्यक्रम में कलेक्टर राहुल जैन, जीवाजी विश्वविद्यालय की वाईस चांसलर संगीता शुक्ला, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, अपर कलेक्टर शिवराज वर्मा, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की सीईओ विदिशा मुखर्जी, एसडीएम महिप तेजस्वी, स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डर एम.एल. दौलतानी, इंडियन मेडीकल एसोसिएसन के वरिष्ठ डाक्टर्स, भोपाल जोन की निदेशिका बी.के. अवधेश, लश्कर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आदर्श, मोरेना सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. रेखा, तानसेन नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. सुधा एवं बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य और प्रतिष्ठित नागरिक मुख्य रूप से मौजूद थे।