दवा के साथ दया व दुआ से भी लोग स्वस्थ हो सकते हैं ये बात बिलासपुर के टिकरापारा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू ने अपोलो हॉस्पिटल द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेडिटेशन सेशन के दौरान स्टाफ को संबोधित करते हुए कही उन्होंने ये भी बताया कि सिर्फ 20 मिनट के पावरफुल मेडिटेशन से हमारी 8 घण्टे की थकान दूर हो जाती है। वहीं कार्डियोथोरेसिक एण्ड वस्कुलर सर्जन डॉ अनुज कुमार हॉस्पीटल के असिस्टेंट मैनेजर अजय जाडे और बीके गायत्री भी उपस्थित रहीं।