भोपाल में ईश्वरीय सेवाओं की स्वर्ण जयंती महोत्सव के दौरान अरेरा कॉलोनी में स्वर्णिम श्रेष्ठ प्रशासन विषय पर राष्ट्रीय प्रशासक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह, मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के प्रबंध निदेशक डॉ. संजय गोयल, सीताराम मीणा, आपदा प्रबंधन के निदेशक राकेश दुबे, दिल्ली से आई संस्था के प्रशासक प्रभाग की अध्यक्षा बीके आशा, गोधरा से प्रशासक प्रभाग के सचिव बीके शैलेश, भोपाल ज़ोन की निदेशिका बीके अवधेश द्वारा अनौखे अन्दाज़ में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज़ किया गया। सम्मेलन में बीके आशा ने बताया कि असली परिवर्तन प्रशासक की सोच से ही सम्भव है।
आपको बता दें.. भोपाल ज़ोन द्वारा 5 दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव के अंतर्गत शहर के विभिन्न संस्थानों में 108 से भी अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए है।