छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में मीडियाकर्मियों के लिये मीडिया संवाद विषय पर कार्यक्रम हुआ जिसमें भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार कमल दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पांडे, रिहंद टाइम्स के संपादक त्रिलोक कपूर कुशवाहा एवं मीडिया प्रभाग के क्षेत्रीय समन्वयक बीके हीरेंद्र, क्षेत्रीय निदेशिका बीके विद्या मुख्य रूप से उपस्थित थी।
सेवाकेंद्र पर हुये इस सम्मेलन में प्रोफेसर कमल दीक्षित ने कहा कि खबरों की दुनिया में अभी तक ऐसी कोई मशीन नहीं बनी है जो खबर बना सके इसलिये मीडिया कर्मियों को चाहिये कि वे सकारात्मक दृष्टिकोण रख समाज में अच्छे वातावरण को बनाने में सहयोगी बनें साथ ही उन्होंने बताया कि मीडिया एक अच्छे समाज के निर्माण के लिए सहयोग दे तब ही उसकी सार्थकता है, वहीं नवभारत के जिला प्रतिनिधी सुधीर पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किये।