मध्यप्रदेश में अलीराजपुर के शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय और चांदपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धार्मिक प्रभाग के कार्यकारी सदस्य बीके नारायण ने पढ़ाया ‘जीवन में नैतिक मूल्यों के महत्व’ का पाठ। बीके नारायण ने कहा कि जीवन में आन्नद की अनुभूति के लिए जरूरत है स्वयं के वास्तविक गुण व शक्तियों को जानकर उन्हें निखारने की। जिसका एकमात्र माध्यम है राजयोग मेडिटेशन। इस मौके पर बीके माधुरी भी मुख्य रूप से मौजूद थी।