Time Management in Busy Life

नेपाल में वीरगंज के राजयोग सेवाकेंद्र द्वारा सेल्फ एम्पावरमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें यूरोप से आए इंटरनेशनल राजयोगा ट्रेनर एवं लाइफ कोच बीके मिसेल साईमन ने पी.बी.सी. कालेज के विद्यार्थियों को टाइम मेनेजमेंट इन बिजी लाइफ, सेल्फ लीडरशिप, स्प्रीचुअल पावर एवं पॉजीटिव थिकिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यशाला कराई एवं सदा खुश कैसे रहे, इसकी विधियॉ बताई।
ऐसे ही यह कार्यशाला सेवाकेंद्र पर भी आयोजित की गई। जिसमें बीके मिसेल ने कहा कि आज के अत्याधुनिक युग में एक ग्रहणी से लेकर व्यापारिक स्तर के विशिष्ठ लोग भी दुखी, अशांत व तनावग्रस्त हैं। इस समय आध्यात्मिक समझ को धारण कर परमात्मा द्वारा प्रदत्त जीवन का संपूर्ण आनंद ले सकते हैं, इस मौके पर हाईकोर्ट के जज रमेश बहादुर थापा, क्षेत्रीय संचालिका बीके रविना एवं विराटनगर से आए डॉ. बीके अजय भट्टाराई मुख्य रूप से मौजूद थे।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *