मूवी देखने से विचारों मे सकारात्मक परिवर्तन महसूस हो रहा है: जस्टिस संजय अग्रवाल
बिलासपुर: रामा मैग्नेटो माल मे द लाइट मूवी देखने शहर के कई प्रबुद्ध जन पहुंचे और पूरी मूवी एकाग्र होकर देखे।
जस्टिस संजय अग्रवाल ने ने कहा कि इस मूवी को देखने से स्वयं के विचारो मे एक सकारात्मक उर्जा का अनुभव कर रहा हू। उन्होंने कहा कि स्वयं मे परिवर्तन के उद्देश्य से अगर यह मूवी देखे तो निश्चित रूप से परिवर्तन अवश्य आयेगा। रविवार के शो मे जस्टिस संजय अग्रवाल, डाक्टर रायजादा, सेवा एक नयी पहल के संस्थापक संतराम जेठमलानी, पूर्व महापौर किशोर राय जी, डी आई जी रेल्वे भवानीशंकर नाथ जी,विद्युत विभाग अधीक्षण यंत्री परसराम साहू एवं कार्यपालन यंत्री डी के विश्वकर्मा जी, आर्ट आफ लिविंग से डाक्टर अजीत मिश्रा जी,रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी शशिकान्त द्विवेदी जी, प्रयास एड के भ्राता विनोद पांडे जी, लायंस क्लब से नितिन सलूजा जी, पत्रकारिता से जुड़े विजय टुटेजा जी, जगदीश जिज्ञानी जी, माधव मजूमदार इत्यादि ने मूवी का आनंद लिया।