मलेशिया के कुआलालंपुर में मिडिल ईस्ट और यूरोपियन कन्ट्रीज में ब्रह्माकुमारीज की डायरेक्टर बीके जयंती ने मलेशिया के कई मंत्रियों से मुलाकात की और उन्हें ईश्वरीय सन्देश दिया इसमें यूनिटी और नेशनल इंटीग्रेशन मिनिस्टर वेथा मूर्थी, प्राइमरी इंडस्ट्रीज के मिनिस्टर टेरेसा कोक, ह्यूमन रिसोर्सेज के मिनिस्टर कुलसेगरण, क्लाइमेट चेंज के मिनिस्टर येओ बी यिन्स शामिल थे।
आगे बेर्जया टाइम्स स्क्वेयर होटल में ‘क्रिएटिंग काम इन केओस‘ विषय के तहत आयोजित पब्लिक प्रोग्राम में करीबन 1000 की सभा को बीके जयंती ने संबोधित किया इस अवसर पर वेटरिन आर्टिस्ट डतुक डीजे ने अपने गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध किया तो वही मास्टर ऑफ द सेरेमनी फौजिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये इस कार्यक्रम में वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके लेछु एवं मलेशिया में ब्रह्माकुमारीज की डायरेक्टर बीके मीरा भी मुख्य रूप से मोजूद रही।
इसके अलावा बीके जयंती ने इस्लामिक साइंस यूनिवर्सिटी में ‘ट्रांसफॉर्मिंग हार्ट्स एंड माइंड्स टू ट्रांसफॉर्म द वर्ल्ड‘, वीमेन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में ‘इमोशनल मास्टरी‘ और कैनसरवाइव सेंटर में ‘इमोशनल वेलबीइंग‘ विषय के तहत सभा को संबोधित किया।