Virginia, US

विदेश में राखी का सिलसिला शुरू हो गया है, यूएसए के वर्जिनिया में मेम्बर ऑफ 89 डिस्ट्रिक्ट ऑफ वर्जीनिया हाउस ऑफ डेलीगेट्स और वर्जिनिया के गवर्नर राल्फ नोर्थम से मुख्यालय माउंट आबू से संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, भारत में बंगलुरु के जयनगर से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके नागारथना और बीके पवन पीटर ने मुलाकात की एवं राखी बांधी साथ ही सितम्बर मास में मुख्यालय में आयोजित होने वाले ग्लोबल समिट कम एक्सपो का भी निमंत्रण दिया।