श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में संस्था के फाउंडर ब्रह्मा बाबा के स्मरणार्थ कोलोंबो पब्लिक लाइब्रेरी हॉल में ग्रैंड स्पिरिचुअल एक्सिबिशन आयोजित हुआ जिसका विषय रहा स्पिरिचुअल इंटेलिजेंस फॉर एक्सेलंस इन लाइफ इस मौके पर श्रीलंका में ब्रह्माकुमारीज के डायरेक्टर बीके गणेश, आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के सचिव यशोदा, भिख्क्खुनी मेथता, हिप्नोटिज्म थेरेपिस्ट कौंसलर डॉ. चामिन वारनाकुला द्वारा दीप प्रज्वलन कर एक्सिबिशन का शुभारम्भ किया गया।
बाबा की कुटिया, आत्मा, परमात्मा और अष्ट शक्तियों समेत विविध आध्यात्मिक मॉडल्स इस एक्सिबिशन के मुख्य केंद्र बिंदु रहे वही ब्रह्मा बाबा के जीवनी पर बने विडियो को 3 भाषाओं में दिखाया गया।