नैरोबी केन्या में चल रहे यूएन एनवायरनमेंट असेंबली के समापन सत्र में द ग्लोबल एनवायरनमेंट आउट लुक 6 नामक फ्लैगशिप रिपोर्ट लांच की गई इसके अलावा अ न्यू मिनट फॉर सस्टेनेबल लिविंग एंड इनोवेशन पैनल डिबेट में ब्रह्माकुमारीज़ से बीके सोनजा और बीके सबिता ने अपने विचार रखे।
आगे फैथ फॉर अर्थ इनिशिएटिव के डायरेक्टर इयाद अबुमोघिल ने भविष्य में पर्यावरण के संरक्षण में लिए जाने वाले स्टेप्स पर ब्रह्माकुमारीज़ से चर्चा की वही बीके सोनजा ने 10 वेज टू चेंज द वर्ल्ड विषय पर रखे फॉलो उप प्रोग्राम को संबोधित किया।