Yoga Event by Indian Consulate and Asia Society in Hong Kong
हॉंगकॉंग में इंडियन कंसूलेट और एशिया सोसायटी द्वारा योगा इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें 19 हठयोगा ऑर्गनाइजे़शन्स के साथ ब्रहाकुमारीज के सदस्यों ने सहभागिता लेते हुए क्रिएटिव मेडिटेशन कराया।
मेडिटेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए इंडियन कंसूलेट ने ब्रहाकुमारीज को विशेष तौर पर आमंत्रित किया था……जिसमें बीके कैथे ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मन और शरीर के लिए मेडिटेशन के बेनिफिट्स बताए…….वहीं राजयोग मेडिटेशन सेंटर की कॉर्डिनेटर बीके रोहिनी समेत……..सेंटर से जुड़े अन्य लोगों ने क्रिएटिव मेडिटेशन द्वारा लोगों को सुखद अनुभूति कराई।