March 20, 2025

PeaceNews

Russia

ब्रह्माकुमारीज़ में मास्को की निदेशिका बीके सुधा ने रूसी संघीय असेंबली में आयोजित १२वें वैज्ञानिक सम्मेलन में भाषा और संस्कृति विषय पर बातचीत की,यह सम्मेलन नेशनल पालिसी एंड इंटररिजनल रिलेशंस विभाग, मोस्को हाउस ऑफ नेशनैलटीज़, लेव टाल्स्टाय इंस्टीटियूट्स ऑफ लैंग्वेजस एंड कल्चर्स, अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक और सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित था,जिसमें बीके सुधा भी मुख्य रूप से आमंत्रित थी ।
भाषाओं और संस्कृतियों की बातचीत, आधुनिक अंतर सांस्कृतिक संचार की समस्याओं और दृष्टिकोण पर आयोजित इस सम्मेलन में बीके सुधा ने पावर ऑफ वर्ड्स विषय पर बातचीत की और elevated speech के सिद्धांत बताए… इसके साथ ही Leo Tolstoy Institute of Language and Culture व M.D. Tikhonycheva, Rector ने फोरम के क्रिएटिव एक्जीबिशन का उद्घाटन करते हुए इसका मुख्य उद्देश्य बताया….इस मौके पर कई वैज्ञानिक, प्रोफेसर्स और टीचर्स ने सम्मेलन का पूरा लाभ लिया।