Program on ‘Self compassion’
न्यूयॉर्क के लॉस एंजलिस सेंटर पर नया साल खुशी व उत्साह के साथ मनाया गया। इस उत्सव का मुख्य थीम था। सेल्फ कंपैशन जिसमें नए लोगों के साथ बीके सदस्य भी शामिल हुए।
नैतिक मूल्यों के माध्यम से समस्याओं पर कैसे विजय पाएं व सफलता हासिल करें। इस पर सभी ने चर्चा की और अपने अनुभव सुनाएं। बीके गीता ने नए साल की बधाई देते हुए व जीवन की नई शुरूआत करने की शुभकामनाएं देते हुए केक काटा। सभी ने नए साल के मौके पर खुशियां भी मनाई।