March 20, 2025

PeaceNews

Nepal

नेपाल में दांग जिला के लिमई में राप्ती दर्पण टी.वी चैनल के माध्यम से भारत से गए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने शहरवासियों को तनाव से मुक्ति की युक्तियां बताई.. साथ ही परमपिता परमात्मा शिव द्वारा किये जा रहे विश्वपरिवर्तन के कार्यों की जानकारी दी।

इसी क्रम में घोराही के लिटिल एंजिल स्कूल में विधार्थी जीवन में नैतिक मूल्यों का महत्व विषय पर आयोजित कार्यशाला में बीके भगवान ने विधार्थीयों को सिनेमा टी.वी. से दूर रहने की सलाह दी।

इस अवसर पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष सविन प्रियाएन, दैनिक नवयुग के संपादक नरेंद्र केसी, जिला शिक्षा अधिकारी रामप्रसाद जेसी, दैनिक वाह वाह के संपादक गोविन्द पोखरेल, प्राचार्य यादव गिरी समेत कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।