February 4, 2025

PeaceNews

नेपाल में दांगजिले के तुल्सीपुर में माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने गौर नेपाल कोहिनूर रेडियो एफ.एम द्वारा ईश्वरीय संदेश देते हुये कहा कि वर्तमान समय मनुष्य ने डाक्टर, इंजीनियर वकील की डिग्री तो प्राप्त कर ली हैं लेकिन नैतिक मूल्यों की शिक्षा प्राप्त करने के कारण वह चरित्रहीन हो गया है इसलिए आज के बच्चों को नैतिक मूल्यों को जीवन में धारण करने पर भी ध्यान देना चाहिए इस दौरान रेडियो के संचालक मेघनाथ केसी, एफएम संवाददाता राना केसी, बीके शिवलाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

नेपाल में भालूबांग क्षेत्र के आदर्श माध्यामिक विद्यालय, माध्यामिक विद्यालय मोरीघाट सिद्ध पृथ्वी जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नैतिक मूल्य विषय पर आयोजित कार्यशाला में माउण्ट आबू से आए बीके भगवान ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि भौतिक शिक्षा से हम रोजगार तो प्राप्त कर सकते हैं लेकिन जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना नहीं कर सकते।

इस कार्यशाला में शिक्षकों सहित अनेक बच्चों ने सहभागिता की सहनशीलता, मधुरता एवं एकता जैसे मानवीय मूल्यों से अवगत हुये।

वहीं दांग जिला में राष्ट्रीय शिक्षा महोत्सव अवसर पर भी कार्यक्रम किया गया जिसमें बीके भगवान में श्रेष्ठ समाज के निर्माण के लिये सच्चाई, सफाई , परोपकार एवं सहयोग जैसे गुणों को धारण करने की बात कही।

इस दौरान चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया…..स्कूल के स्टाफ सदस्य, भालूबांग सेवाकेंद्र प्रभारी बीके इंद्रा, लमई सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके बीके अंजू सहित अनेक बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.