Mega program in Pokhara
नेपाल के पोखरा में लायंस क्लब इंटरनेशनल के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस एतिहासिक कार्यक्रम में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली संस्थाओं के सौ व्यक्तित्वों को आमंत्रित किया गया सभी आमंत्रित विशिष्ट लोगों को रथारोहण के साथ नागरिक अभिनंदन समारोह में सम्मानित किया गया.।
वहीं कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवाकेंद्र से बीके परिणीता को उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन, गर्वनर बाबूराम कुंवर, मुख्यमंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरूड, महानगर के मेयर मान बहादुर जी सी, लायंस कल्ब की तरफ से डिस्ट्रीक्ट 325 बी 1 के गर्वनर धनराज आचार्य ने सम्मानित किया।
इस दौरान महानगर की डिप्टी मेयर मंजु देवी गुरूंग, साथ में महिला उत्थान के लिए कार्यरत समाजसेवी लक्की क्षेत्री ने बीके परिणीता को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की व ब्रह्माकुमारीज द्वारा शहर में कई किमी तक विशाल शांति यात्रा निकाली गयी.. जिसमें नन्हें बच्चों ने सजकर इस यात्रा में भाग लिया। और पूरे विश्व में शांति के प्योर वायब्रेशंस फैलाएं।