London
ब्रह्माकुमारी हरिका, दीप्ति और रेखा लंदन के इंडिया हाउस में तीन महिलाओं की टीम को बधाई देने पहुँची। मीनाक्षी, मोकाम्बिका और प्रिया की टीम तमिलनाडु के कोयम्बतूर से लंदन तक की यात्रा तय करके 70 दिनों में 24 देशों और 24,000 किलोमीटर पूरा करके लंदन के इंडिया हाउस में इस यात्रा को पूरा किया।
तीन महिलाओं की इस टीम का स्वागत समारोह फेडरेशन ऑफ तमिल एसोसिएशन इन यूके फी टोक और यूके विमेन नेटवर्क के साथ मिलकर आयोजित किया गया था। महिलाओं की यात्रा का उद्देश्य भारतीय स्वतंत्रता दिवस से 70वर्षों का जश्न मनाने और रोटरी भारतीय साक्षरता मिशन के कारण को बढ़ावा देना था, जो महिला सशक्तिकरण और साक्षरता के प्रति जागरुकता पैदा करती है।
इस टीम की दो महिलाएं मुकाम्बिका और प्रिया ने ब्रह्माकुमारीज़ के ग्लोबल कॉर्पोरेशन हाउस में शिरकत भी की, जहाँ उन्होंने सिस्टर मौरीन, जसु, सिस्टर रेखा और ब्रदर शंकर से मुलाकात की। ये दोनों महिलाएं ब्रह्माकुमारीज़ से पहले से ही परिचित थी, लेकिन ये पहली बार था जहाँ उन्हें ब्रह्माकुमारीज़ के सेवाकेन्द्र पर जाने का अवसर मिला।