March 21, 2025

PeaceNews

Iceland

हर साल आइसलैण्ड में सबसे बड़े समाचार पत्र फ्रेडटैब्लाडीड द्वारा समाज सुधार के किए गए अतुल्य योगदान के लिए व्यक्ति विशेष और संगठनों को समुदाय पुरस्कार दिए जाते है। यह पुरस्कार 6विभिन्न श्रेणियों में दिए जाते है, जिसमें से मुख्य पुरस्कार संगठनों के लिए होता है। इस वर्ष ब्रह्माकुमारीज़, आइसलैण्ड को संगठन की श्रेणी में डाला गया।

समिति द्वारा तीन संगठनों को फाइनल के रुप में चुना गया था, जिसमें से पहला पुरस्कार आइसलैण्ड में ब्रह्माकुमारीज़ के लोटस हाउस को दिया गया है। इसके साथ ही 10,000 यूरो प्रोत्साहन राशी का चेक भेंट किया गया।

आइसलैण्ड के प्रेज़िडेन्ट गुडनी जोहान्सन ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान आइसलैण्ड की डायरेक्टर बीके सिगरुन ओल्सन को इस अवॉर्ड से नवाज़ा।