Hong Kong
हांगकांग में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के नए उपसेवाकेन्द्र के उद्घाटन अवसर पर माउण्ट आबू के ज्ञान मानसरोवर एकैडमी की निदेशिका बीके निर्मला ने शिरकत की। विदेश में कई स्थानों में संस्थान के द्वारा ईश्वरीय सेवाएं लगातार जारी है, हांगकांग में ब्रह्माकुमारीज़ के काउलून सेवाकेन्द्र द्वारा तंग चंग में नए सेवाकेन्द्र का निर्माण किया गया है, ताकि स्थानीय लोग भी आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग मेडिटेशन का लाभ लें सकें।
इस अवसर पर रिबन काटकर तथा शिवध्वजारोहण कर नए भवन का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद बीके निर्मला ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए परमात्मा शिव की याद में रह प्रत्येक कार्य करने की बात कही।
कार्यक्रम में राजयोग शिक्षिका बीके बिंदु समेत शहर के कई विशिष्ट अतिथि व बड़ी संख्या में संस्थान से जुड़े लोग मौजूद थे।