Florida Family Retreat

फ्लोरिडा के नैप्लस में ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर पर ऑल यू नीड इज़ लव थीम के अन्तर्गत फ्लोरिडा फैमिली रिट्रीट का आयोजन किया गया , इस रिट्रीट में ऑस्ट्रेलिया में ब्रह्माकुमारीज़ के डायरेक्टर बी.के. चार्ली हॉग ने बताया कि आज हर किसी को प्यार की ज़रूरत है और जितना हम सोल कॉन्शसनेस होते जाएंगे उतना ही विश्व के सभी मनुष्य के प्रति आत्मिक स्नेह जागृत होगा , इसके साथ ही उन्होंने राजयोग द्वारा अपने दृष्टिकोण को सकारात्मक बनाने का आहवान किया।
इस मौके पर फ्लोरिडा के अनेक सेवाकेंद्रों से आए 150 से भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और इस रिट्रीट का पूरा लाभ लिया।