March 21, 2025

PeaceNews

Flag Hosting Celebrations in London

भारत के साथ साथ विदेशों में भी रिपब्लिक डे पर खुशी व उत्साह देखने को मिला। हम बात कर रहे हैं लंदन के इंडिया हाउस की जहां पर फ्लैग होस्टिंग सेरेमनी में ब्रह्माकुमारीज़ को भी आमंत्रित किया गया। इस खास मौके पर इंडियन हाई कमीश्नर वाई के सिन्हा, बीके दिप्ती सहित कई अधिकारियों ने फ्लैग होस्टिंग की और एक दूसरे को बधाई दी।
इसके साथ ही इंडियन हाई कमीश्नर वाई के सिन्हा ने दावोस में चल रहे द वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम के विशाल सम्मेलन का जिक्र किया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तारीफों के पुल बांधे व बीके दिप्ती ने भी यूरोप एण्ड मिडलइस्ट की डायरेक्टर बीके जयंति द्वारा कराए गए मेडिटेशन सेशन की भी जानकारी दी।