February 5, 2025

PeaceNews

Beginning of the Rakshabandhan period

भाई बहनों और पवित्रता का पर्व रक्षाबन्धन का त्योहार का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है। इसी के काठमांडू सबजोन प्रभारी बीके राज ने उपराष्ट्रपति नन्दबहादुर पुन, उपप्रधानमंत्री कृष्ण कुमार माहरा, प्रहरी महानिरिक्षक प्रकाश अर्याल, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस गोपाल पाराजुली से मुलाकात कर पवित्रता सुरक्षा का प्र्रतीक राक्षासूत्र बांधा इस दौरान बीके सदस्यो ने उन्हें संस्थान द्वारा की जा रही सेवाओं अवगत कराया, साथ ही संस्थान द्वारा सिखायें जा रहें राजयोग का महत्व बतातें हुए उसे जीवनशैली में शामिल करने की अपील की।

इसी क्रम में आर्म पुलिस फोर्स, हॉस्पिटल, स्कूल, सेवाकेंद्र में भी बीके बहनों ने रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया, साथ ही शहर के अन्य वरिष्ठ सदस्यों को भी राखी बाधी और जीवन को ईश्वरीय ज्ञान और राजयोग मेडिटेशन द्वारा जीवन को खुशनुमा बनाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.