March 21, 2025

PeaceNews

Viramgam, Gujarat

गुजरात के विरमगाम की है जहा स्थानीय नगरपालिका, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, सेवा फाउंडेशन, पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा विशेष प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्थनीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके धर्मिष्टा को सेव एनवायरनमेंट थीम के तहत संबोधन देने हेतु विशेष आमंत्रित किया गया। इस आयोजन में नगपलिका प्रमुख रीना पांड्या, आरएसएस सेविका प्रिया व्यास, नगरपालिका सेनेटरी इंस्पेक्टर जतिन व्यास और टैक्स इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र चापनेरी ने उपस्थित होकर पौधारोपण किया साथ ही सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।