Vasna Road-Vadodara

गुजरात में वड़ोडरा के वासना रोड सेवाकेंद्र में होली का उत्सव गरबा कर मनाया गया जिसमें बीके बहनों एवं सेवाकेंद्र पर आने वाले लोगों ने फूलों की बरसात कर होली मनाई व कवितायें प्रस्तुत कर पर्व की शुभकामनायें व्यक्त कीं। इस कार्यक्रम में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीना ने पर्व का वास्तविक अर्थ बताते हुये कहा कि जिस प्रकार होली के दिन रंग में रंग मिल जाते हैं उसी प्रकार हमें आत्म स्वरूप में स्थित होकर सभी के स्वाभाव संस्कारों को मिलाकर आगे बढ़ना है।