वडोदरा के अटलादरा सेवाकेंद्र पर खुशनुमा जीवन और सेल्फ मोटिवेशन विषय पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुंबई से आए मोटिवेशनल ट्रेनर बीके ई वी गिरीश स्टर्लिंग हॉस्पीटल में यूरोलॉजिस्ट डॉ. हरीश ठुमर, वेल्केयर हॉस्पिटल की डॉ. हर्षिदा मोदी, साइकोलॉजिस्ट डॉ. अंकिता जैन, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अरूणा समेत कई सदस्यों ने दीप जलाकर किया।
बीके ई वी गिरीश ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम खुशी के आधार को नहीं समझ पाएंगे तब तक खुशी की तलाश करते रहते हैं, वहीं उपस्थित चिकित्सकों ने इस कार्यक्रम की और सेवाकेंद्र के वातावरण की जमकर सराहना की।
अंत में सभी चिकित्सकों को शॉल ओढ़कार व ईश्वरीय सौगात भेंटकर सेवाकेंद्र पर पुनः आने का निमंत्रण दिया।
More Stories
राजकोट के अवधपुरी सेवा केंद्र पर प्रोग्राम का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़ राजकोट सेवाकेंद्र “गुजरात दिवस” का भव्य उत्सव
ब्रह्माकुमारीज़ वडोदरा में राजयोग भट्टी का आयोजन