March 20, 2025

PeaceNews

Vadodara

वडोदरा के अटलादरा सेवाकेंद्र पर खुशनुमा जीवन और सेल्फ मोटिवेशन विषय पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुंबई से आए मोटिवेशनल ट्रेनर बीके ई वी गिरीश स्टर्लिंग हॉस्पीटल में यूरोलॉजिस्ट डॉ. हरीश ठुमर, वेल्केयर हॉस्पिटल की डॉ. हर्षिदा मोदी, साइकोलॉजिस्ट डॉ. अंकिता जैन, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अरूणा समेत कई सदस्यों ने दीप जलाकर किया।
बीके ई वी गिरीश ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम खुशी के आधार को नहीं समझ पाएंगे तब तक खुशी की तलाश करते रहते हैं, वहीं उपस्थित चिकित्सकों ने इस कार्यक्रम की और सेवाकेंद्र के वातावरण की जमकर सराहना की।
अंत में सभी चिकित्सकों को शॉल ओढ़कार व ईश्वरीय सौगात भेंटकर सेवाकेंद्र पर पुनः आने का निमंत्रण दिया।