Relief camp in Katha
नेपाल में भारी बारिश ने ऐसी तबाही मचायी है कि कई जिले समुद्र बन गए हैं सड़के सैलाब में तब्दील हो गई हैं, यहां तक की हवाई अड्डे व रेलवे स्टेशन भी किसी नदी से कम नहीं नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं कुदरत के कहर ने कई जिंदगियों को भी अपने जद में ले लिया है ऐसे में कई सरकारी व गैर सरकारी संगठन राहत कार्य में जुटी हुई हैं और लोगों की हर तरह से मदद करने का प्रयास कर रही है जिनमें से ब्रह्माकुमारीज के विराटनगर सेवाकेंद्र द्वारा कटहरी में लोगों के लिए राहत शिविर लगाया गया और उन्हें जरूरत की तमाम चीजें मुहैया कराई गई।
जिसके अंतर्गत सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता और राजयोग शिक्षिका बीके तुलसी समेत अनेक सदस्यों ने 120 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की और मन को शांत व परिस्थितियों का सहजता से सामना करने के लिए आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाया इस दौरान बाढ़ से प्रभावित लोगों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बीके सदस्यों का दिल से आभार माना और कहा कि ऐसे समय में आप फरीश्ते की तरह हमारी मदद करने आ पहुंचे जिसके लिए हम सभी ताउम्र आपके शुक्रगुज़ार रहेंगे
इसके साथ ही बीके सदस्यों ने कटहरी के महेशपुर में भी 105 परिवार के लोगों को राहत का सामान दिया…और नशे व बुराईयों से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए उसे छोड़ने की प्रतिज्ञा कराई इस मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने सदस्यों के इस समाजसेवी कार्यों की सराहना की वहीं जरूरतमंद लोगों ने सदस्यों का आभार माना