March 20, 2025

PeaceNews

Rani Gaon, Rajasthan

इसी तरह राजस्थान के रानी में भी राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा बचाओ धरती बचाओ विषय पर वेबिनार का आयोजन हुआ, जिसमें आई.आर.ई.डी.ए के डायरेक्टर चिंतन शाह, जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता विक्रम सिंह, इंडिया वन सोलार पॉवर प्लांट के सलाहकार गोलो पिल्ज़, लातूर से एनर्जी ऑडिटर बीके केदार, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सोनू, राजयोग शिक्षिका बीके अस्मिता ने ऊर्जा संरक्षण को लेकर अपने-अपने विचार साझा किए, और लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा ऊर्जा बचाने का आह्वान किया।