Rani Gaon, Rajasthan
वेबिनार की ही अगली खबर देखें तो राजस्थान के रानी सेवाकेंद्र द्वारा व्यापारी और उद्योगपतियों के लिए वेबिनार का आयोजन तनाव घटाओ व्यापार बढ़ाओ विषय पर किया गया जिसमें माउण्ट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज और मुंबई से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके दीपा मुख्य वक्ता रहे।
इसके साथ ही सिरोही सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अरूणाए रानी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सोनू ने भी अपना संबोधन दिया तथा यूएसए से प्रोफेशनल बिजनेस एडवाइजर जितेन मेहता ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए हर परिस्थिति पर विजय प्राप्त करने का आहवान किया।