March 20, 2025

PeaceNews

Rajasthan

राजस्थान के भीनामल में स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा खेतावत सेवा सदन में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के समापन सत्र में माउंट आबू के ग्लोबल हास्पिटल से आये डायबटोलॉजिस्ट बीके डॉ. श्रीमंत कुमार साहू ने बताया कि डायबिटीज, रक्तचाप,थाइराइड एवं मोटापा सहित अन्य रोगों का कारण जंक फूड, फास्ट फूड तनाव है.. जिससे बचने के लिए सात्विक भोजन राजयोग को जीवनशैली में शामिल करना होगा. साथ ही उपस्थित लोगो के स्वास्थ की जांच की गयी।

इस कार्यक्रम में एसडीएम दौलतराम चौधरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गुमान सिंह, खेतावत सेवा सदन के अध्यक्ष ओमप्रकाश खेतावत, माउंट आबू से आये बीके सुरेंद्र, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता मुख्य रूप से उपस्थित थी।