March 20, 2025

PeaceNews

Rajasthan

राजस्थान के भीनमाल में गरिमामय वृद्ध दिवस पर कार्यक्रम हुआ जिसमें जीवी मोदी हेल्थ केयर सेंटर के डॉ. महेश हेमादरी, मुम्बई के रिटायर्ड बैंक मेनेजर प्रदीप सेट्टी, आरएसएस के डिवीजनल हेड डॉ. श्रवन मोदी, केहेमकरी माता ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार सिंह ओपावत, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक शामिल थे।
इस अवसर पर बीके गीता ने वरिष्ठ लोगों के जीवन का महत्व बताते हुये कहा कि यदि हमारे जीवन में अपने से बड़ों व वृद्धजनों का आर्शीवाद और दुआयें है तो हम कई सारी समस्याओं से सहज ही पार हो जायेगें वही अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये और कार्यक्रम के अंत में उन्हें ईश्वरीय सौगात भेट कर सम्मानित किया गया।