जयपुर के सांगनेर में भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पूजा एवं अभियानआर्थीयों ने किसानों को शाश्वत यौगिक खेती के बारे में बताया एवं जैविक खेती करके कैसे उत्पादन को बढाया जा सकता है इससे भी अवगत कराया, इस दौरान दूदू क्षेत्र में प्रभात फेरी एवं सेवारथ भी निकाला गया जिसमें संस्थान के सदस्यों ने अनेक लोगां को आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी।
मौके पर उपस्थित रिटायर्ड शिक्षक जगदीश नारायण चौधरी ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त की एवं ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा किये जाने वाले कार्यों की सराहना की।
More Stories
राजकोट के अवधपुरी सेवा केंद्र पर प्रोग्राम का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़ राजकोट सेवाकेंद्र “गुजरात दिवस” का भव्य उत्सव
ब्रह्माकुमारीज़ वडोदरा में राजयोग भट्टी का आयोजन