Pune, Maharashtra

पुणे के पिसोली स्थित ब्रह्माकुमारीज के जगदम्बा भवन द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन वेबिनार एम्प्लीफाइंग योर इनर पॉवर्स के तहत पॉवर ऑफ गुड विशिज विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसे मुख्य वक्ता के तौर पर यूएस से संस्था के युवा प्रभाग के अन्तर्राष्ट्रीय युवा संयोजक बीके डॉ. सोरभ गुप्ता ने सम्बोधित किया।
जून से शुरु हुए एम्प्लीफाइंग योर इनर पॉवर्स ऑनलाइन वेबिनार का ये ग्रैंड फिनाले सेशन था जिसके कई प्रतिभागियों ने अपने अनुभवों को भी साझा किया। वहीं जगदम्बा भवन की निदेशिका बीके सुनन्दा ने भी अपनी शुभआशाओं से सभी को लाभान्वित किया।