March 20, 2025

PeaceNews

Pune, Maharashtra

संस्था के युवा प्रभाग एवं पुणे के पिसोली स्थित जगदम्बा भवन द्वारा एम्प्लिफाइन्ग योर इनर पॉवर थीम के तहत पॉवर ऑफ मेडिटेशन विषय पर विशेष युवाओं के लिए ऑनलाइन वेबिनार रखा गया इस वेबिनार के मुख्य वक्ता रहे मुख्यालय से राजयोग शिक्षक बीके रुपेश जिन्होंने सभी पार्टिसिपैन्ट्स को राजयोग मेडिटेशन को रोजमर्रा की जिंदगी का एहेम हिस्सा बनाने एवं प्रतिदिन इसका अभ्यास करने की अपील की।