पुणे स्थित सुर्यदया इंस्टीट्यूट में ब्रह्माकुमारीज़ के मुकुंद नगर सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके सरिता को सूर्य गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉ. संजय चौरडिया,, बीजेपी लीडर श्वेता शालिनी ने बीके सरिता को समाज में उनके द्वारा की गई आध्यात्मिक सेवाओं के लिए प्रदान कर सम्मानित किया।
More Stories
राजकोट के अवधपुरी सेवा केंद्र पर प्रोग्राम का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़ राजकोट सेवाकेंद्र “गुजरात दिवस” का भव्य उत्सव
ब्रह्माकुमारीज़ वडोदरा में राजयोग भट्टी का आयोजन