Mumbai, Maharashtra
1 min readमुम्बई में मलाड सेवाकेन्द्र द्वारा ‘लाइफ स्टाइल ट्रार्स्फोमेशन- बीज़ी बट इज़ी‘ विषय पर ऑनलाइन टॉक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर फिल्म तथा टी.वी. अभिनेता राकेश बेदी एवं अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सर निखत ज़रीन ने अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभव साझा किए और आयोजित विषय के तहत अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान फ्लैमिंगो सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके नीरजा ने बीज़ी रहते हुए जीवन को इज़ी बनाने के टिप्स दिए, वहीं ऑनलाइन राजयोग का अभ्यास भी कराया।