Mumbai, Maharashtra

आबूरोड स्थित शांतिवन से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका और इंटरनेशनल मैनेजमेंट कंसलटेंट बीके डॉ. सुनीता को दरअसल मुंबई में ब्रह्माकुमारीज के सांताक्रुज सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित ऑनलाइन टॉक में बीके सुनीता मुख्य वक्ता रही जिस टॉक का विषय था परिस्थिति में स्वस्थिति। इस कार्यक्रम मं सांताक्रुज वेस्ट सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके मीरा ने भी विषय के तहत कई गहन मुद्दों पर चर्चा की।