March 20, 2025

PeaceNews

Mumbai

मुम्बई के विलेपार्ले में जुहू स्कीम सर्बोजोनीन दुर्गोत्सव कमेटी की ओर से जेवीपीडी ग्राउंड में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया जिसमें कमेटी के संस्थापक पूर्व सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता विश्वजीत, प्रसिद्ध पार्श्वगायिका मधु श्री, ब्रह्माकुमारीज से आमंत्रित स्थानीय सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके अनुसूला, बीके तपस्विनी एवं अन्य बीके सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी सजाई गई थी जिसकी सभी ने प्रशंसा करते हुये कहा कि राजयोग मेडीटेशन से एकाग्रता आती है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है साथ ही विश्वजीत ने भी अपने विचार व्यक्त किये, बीके बहनों ने सभी को माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया।