March 20, 2025

PeaceNews

Mumbai

मुम्बई के संजय गांधी नेशनल पार्क में विश्व शांति के सामुहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम बोरीवली सबज़ोन द्वारा आयोजित था जिसमें सबजोन प्रभारी बीके दिव्यप्रभा, मलाड सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके कुंति, कांदिवली सेवाकेंद्र प्रभारी बीके राज संजय गांधी नेशनल पार्क के निदेशक अनवर अहमद समेत बडी संख्या में संस्था के सदस्यों ने शांति के प्रकंपन फैलये।
बीके दिव्यप्रभा ने इस दौरान अनवर अहमद का सहयोग के लिए धन्यवाद किया और अनवर अहमद ने भविष्य में भी ऐसे पवित्र कार्य में सहयोगी बनने का आश्वासन दिया अंत में उनका शाँल ओढ़ाकर सम्मान भी किया गया।