Mount Abu

माउंट आबू में एल.एस र्स्पोट्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हाफ मैराथन दौड़ आयोजित हुई जिसमें देश विदेश से 1000 से भी अधिक लोगों ने बड़े उमंग उत्साह से भाग लिया सवेरे 6 बजे पोलो ग्राउण्ड के अरावली रंगमंच से उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार ओला, ग्लोबल हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. प्रताप मिड्डा, ब्रह्माकुमारीज़ के खेल प्रभाग की उपाध्यक्ष बीके शशि ने हरि झण्डी दिखाकर रवानगी दी
यह मैरॉथन नगरपालिका, वन विभाग, पुलिस समेत कई संगठनो की देखरख में हुई 21 किलोमीटर की इस हॉफ मैरॉथन के पुरूष ओपन वर्ग में प्रथम स्थान सुनिल लुंबानिया ने, द्वितिय स्थान गिदयोन कैपसेंग ने, तृतीय स्थान भैराराम ने वहीं महिला ओपन वर्ग में पहला रितु राठौड़, दूसरा जाला आरतीबा ने, तीसरा संजू बिश्नोई ने प्राप्त किया जिन्हें नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर, उपाध्यक्ष अर्चना दवे, बीके शशि, बीके जगबीर, डीएफओ हेमंत सिंह, पार्षद मांगीलाल काबरा की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।