Meeting of the Governor of Gujarat OP Kohli
गुजरात के गवर्नर ओपी कोहली से गांधीनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कैलाश ने मुलाकात की और नववर्ष के उपलक्ष्य में संस्थान की ओर से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी। इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल ओ पी कोहली ने संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू में हुए कार्यक्रम की सराहना करते हुए ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा दिन प्रतिदिन सेवाएं बढ़ने और उनके सफल होने की कामना की। उन्होंने कहा कि वास्तव में इस ईश्वरीय ज्ञान की आज हर मनुष्य को आवश्यकता है क्योंकि आध्यात्मिकता ही सच्ची सुख शांति का आधार है…..इस मौके पर बीके रश्मिकांत, बीके मेघा समेत अनेक सदस्य भी मौजूद थे।