March 20, 2025

PeaceNews

Maharashtra

आपने एकांत में कुछ पल शांति की अनुभूति करते हुए तो लोगो को देखा ही होगा…..लेकिन यदि रोड पर वाहनों की आवाज के बीच शांति के कुछ पल अनुभव करने का मौका मिल जाये तो कहना ही क्या……ऐसा ही एक प्रयास किया मुंबई में घाटकोपर सबज़ोन के सदस्यों ने..इस प्रयास का नाम है …..‘पीस ऑन स्ट्रीट’ जिसका यह दूसरा चरण था….जिसमें संस्थान के सदस्यों ने रोड के किनारे बैठकर शांति के प्रकम्पन्न फैलाये।
इस अनोखे प्रयास का हौसलाहफजाई करने के लिए कैबिनेट मिनिस्टर प्रकाश मेहता, कॉर्पोरटर बिंदू त्रीवेदी, घाटकोपर सबज़ोन प्रभारी बीके नलिनी, डोबिंवली सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शकू, समेत शहर के कई वरिष्ठ लोग मौजूद थे……प्रकाश मेहता ने इस दौरान कहा कि यह एक शाश्वत सत्य हैं कि मैं एक शांत स्वरूप आत्मा हूं।