आपने एकांत में कुछ पल शांति की अनुभूति करते हुए तो लोगो को देखा ही होगा…..लेकिन यदि रोड पर वाहनों की आवाज के बीच शांति के कुछ पल अनुभव करने का मौका मिल जाये तो कहना ही क्या……ऐसा ही एक प्रयास किया मुंबई में घाटकोपर सबज़ोन के सदस्यों ने..इस प्रयास का नाम है …..‘पीस ऑन स्ट्रीट’ जिसका यह दूसरा चरण था….जिसमें संस्थान के सदस्यों ने रोड के किनारे बैठकर शांति के प्रकम्पन्न फैलाये।
इस अनोखे प्रयास का हौसलाहफजाई करने के लिए कैबिनेट मिनिस्टर प्रकाश मेहता, कॉर्पोरटर बिंदू त्रीवेदी, घाटकोपर सबज़ोन प्रभारी बीके नलिनी, डोबिंवली सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शकू, समेत शहर के कई वरिष्ठ लोग मौजूद थे……प्रकाश मेहता ने इस दौरान कहा कि यह एक शाश्वत सत्य हैं कि मैं एक शांत स्वरूप आत्मा हूं।
More Stories
राजकोट के अवधपुरी सेवा केंद्र पर प्रोग्राम का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़ राजकोट सेवाकेंद्र “गुजरात दिवस” का भव्य उत्सव
ब्रह्माकुमारीज़ वडोदरा में राजयोग भट्टी का आयोजन