March 20, 2025

PeaceNews

Maharashtra

मुम्बई के कल्याण में रेल्वे लोकोशेड द्वारा मोटरमैन ट्रेनिंग सेंटर में आध्यात्मिक विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ स्थानीय सेवाकेंद्र से बीके बहनों को भी आमंत्रित किया गया था इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ के स्पार्क प्रभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के द्वारा बीके रेनुका, बीके रानी, बीके पवित्रा समेत अनेक सदस्यों ने विज्ञान और आध्यात्म के बीच के संबंध को स्पष्ट किया और कहा कि इन दोनों के सुंदर समन्वय से ही एक श्रेष्ठ संसार की स्थापना होती है।इसके साथ ही राजयोग की शक्ति से अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन सीनियर डिवीज़नल सेफ्टी ऑफिसर मिस्टर तिवारी, असिस्टेंड इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग ऑपरेशन ऑफिसर नागपुरकर समेत पचास प्रशिक्षणार्थियों ने लिया।