Kota
1 min read ब्रहमाकुमारीज संस्थान के ग्राम विकास प्रभाग द्वारा पूरे राजस्थान में किसान सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है, इसके लिए कई दल बनाये गये हैं जो अलग-अलग रूट से होते हुए पूरे राजस्थान के शहर, गांव और कस्बों में किसानों में जैविक और शाश्वत यौगित खेती के प्रति जागरूकता फैलायी इसी क्रम में कोटा में कई कार्यक्रम का आयेजन किया गया जिसमें अभियान के सदस्यों ने कृषि से जुडे लोगो को बताया कि कैसे हम राजयोग के नियमित अभ्यास से अपनी फसल की पैदावार बढ़ा सकते हैं एवं उन्हें विभिन्न प्रकार के कीटाणुओं से बचा सकते हैं।
किसानों को आध्यात्मिक रूप से सषक्त करने व उन्हें दैनिक व व्यवसायिक जीवन में राजयोग से होने वाले फायदों से अवगत कराने हुये इस कार्यक्रम में संस्थान के सदस्यों ने सर्व की कामनायें पूर्ण करने वाली गाय कामधेनू का महत्व बताया एवं उसकी सदा करने का आह्वान किया,वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से सभी का स्वागत व मनोरंजन किया, अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया।