January 25, 2025

PeaceNews

Gujarat – Bharuch

गुजरात में भरूच के झाणेश्वर स्थित अनुभूति धाम सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व वन व शहरी विकास मंत्री खुमनसिंह वानशिया, एग्रीकल्चर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कांतिलाल जी पटेल, अंक्लेश्वर जी.आई.डी.सी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अनिला, बीके हेतल मुख्य रूप से उपस्थित थे और अपने विचार व्यक्त किये।

अंत में बीके हेतल ने सभी को राजयोग का महत्व बताया साथ उपस्थित लोगो को शारिरिक व्यायाम भी कराया गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.