Gandhinagar
गुजरात के गांधीनगर में बैंक ऑफ बढौदा के पैंतालीस अधिकारियों के रिटायरमेंट के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीके बहनों ने ईश्वरीय संदेश देते हुये कहा कि वर्तमान समय परमात्मा शिव विश्व परिवर्तन का महान कार्य कर रहे हैं यदि हम अपना समय व शक्ति इस कार्य में लगायेगे तो आने वाले कई जन्मों के लिये हम सुख शांति व सम्पत्ति से भरपूर रहेगें।