कोरोना महामारी के इस विघ्न का विनाश करने के लक्ष्य से देश के कई स्थानों पर इस साल डिजिटल गणेशोत्सव मनाया गया महाराष्ट्र के चंद्रपुर में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कुसुम के निर्देशन में गीतों को संगीत के साथ संकलित कर विघ्नविनाशक गणेश के वास्तविक अर्थ और उनके महत्व को समझाया गया इस ऑनलाइन इवेंट में जिला मजिस्ट्रेट अजय गुल्हाने ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा डिजिटल तरीके से गणेश उत्सव मनाने की पहल की सराहना की साथ ही कोरोना रोगों से बचने, विसर्जन प्रक्रिया से बचने के लिए नागरिकों को घर पर गणेश उत्सव मनाने के दिशा-निर्देश भी दिए। इस डिजिटल गणेशोत्सव में दुर्ग छत्तीसगढ़ युगरतन भाई, दुबई से डॉ. पीडी गायकवाड़, मुख्यालय से बीके सतीस और उनकी टीम ने सहभागिता की।
More Stories
राजकोट के अवधपुरी सेवा केंद्र पर प्रोग्राम का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़ राजकोट सेवाकेंद्र “गुजरात दिवस” का भव्य उत्सव
ब्रह्माकुमारीज़ वडोदरा में राजयोग भट्टी का आयोजन