March 21, 2025

PeaceNews

Chandrapur, Maharashtra

कोरोना महामारी के इस विघ्न का विनाश करने के लक्ष्य से देश के कई स्थानों पर इस साल डिजिटल गणेशोत्सव मनाया गया महाराष्ट्र के चंद्रपुर में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कुसुम के निर्देशन में गीतों को संगीत के साथ संकलित कर विघ्नविनाशक गणेश के वास्तविक अर्थ और उनके महत्व को समझाया गया इस ऑनलाइन इवेंट में जिला मजिस्ट्रेट अजय गुल्हाने ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा डिजिटल तरीके से गणेश उत्सव मनाने की पहल की सराहना की साथ ही कोरोना रोगों से बचने, विसर्जन प्रक्रिया से बचने के लिए नागरिकों को घर पर गणेश उत्सव मनाने के दिशा-निर्देश भी दिए। इस डिजिटल गणेशोत्सव में दुर्ग छत्तीसगढ़ युगरतन भाई, दुबई से डॉ. पीडी गायकवाड़, मुख्यालय से बीके सतीस और उनकी टीम ने सहभागिता की।