Bhinmal
राजस्थान के भीनमाल में पर्यूषण व्याख्यान माला का आयोजन किया गया, जिसमें एंकर दामजी अभाई, नवनीत प्रकाशन के विनय, भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता, मुबंई से नेपयंसी रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रूकमणी, समेत जैन समुदाय के कई वरिष्ठ लोग मौजूद थे।
इस व्याख्यान माला में बीके गीता ने परमात्म पिता द्वारा सिखाये जा रहे राजयोग की महिमा करते हुये कहा कि इसके नियमित अभ्यास से पूर्व जन्मों के पा नष्ट होते हैं एवं जीवन में हल्केपन एवं खुशी का अनुभव होता है।