March 21, 2025

PeaceNews

Bhinmal, Rajasthan

ब्रह्माकुमारीज भीनमाल सेवाकेंद्र एवं अहमदाबाद के विश्वकर्मा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के संयुक्त प्रयास से उर्जा संवर्धन जागरूकता का अभिनव प्रयास किया गया एनर्जी कंजरवेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट ऑफ सेल्फ रिलायंट इंडिया विषय के तहत हुए इस ऑनलाइन वेबिनार को मुख्य वक्ता के रूप में भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में आगे देश के ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी से सर्टिफाइड एनर्जी ऑडिटर केदार खामिटकर, विश्वकर्मा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष इन्द्रजीत त्रिवेदी एवं नवी मुंबई से इंदिरा गाँधी इंजीनियरिंग कॉलेज के वाईस प्रिंसिपल वेंकट पाटिल ने विषय के तहत अपने विचार रखे।