जीवन एक अवसर है या चुनौती इस विषय पर गहराई से चर्चा करने के लिए राजस्थान के भीनमाल सेवाकेंद्र के द्वारा वेबिनार का आयोजन हुआ जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने रियलाइजे़शन, लिब्रेशन, सेलिब्रेशन और सस्टेनेंस का मंत्र दिया तो समाजसेवी दिलीप, माउंट आबू से बीके जीतू ने अपनी मनोवृत्ति को समझकर उसे परिवर्तन करने तथा अपना दृष्टिकोण सकारात्मक बनाने की बात कही। इस वेबिनार का हर्षा लपसिया ने संचालन किया और विषय का स्पष्टीकरण करने के साथ ही ब्रह्माकुमारीज के युवाओं को दी जाने वाली परामर्श सेवाओं का जिक्र किया।
More Stories
राजकोट के अवधपुरी सेवा केंद्र पर प्रोग्राम का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़ राजकोट सेवाकेंद्र “गुजरात दिवस” का भव्य उत्सव
ब्रह्माकुमारीज़ वडोदरा में राजयोग भट्टी का आयोजन